Headlines

38 वे राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन, मेघालय को अगले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए सौंपा गया ध्वज – .

Uttarakhand

हल्द्वानी – प्रदेश के हल्द्वानी शहर के गौलापार स्टेडियम में आज यानी की शुक्रवार को 38 वे राष्ट्रीय खेलों का शानदार समापन हुआ। वहीं मौके पर मौजूद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरॉड.के. सांगमा को अगले राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए ध्वज सोपा गया।

बता दें कि इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हुए थे । जिन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलो के सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने हर जनपद में खेल सुविधाएं जुटा कर देवभूमि को खेल भूमि बनाने का काम किया है। अब भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हैं । 2036 में ओलंपिक के अंदर उत्तराखंड के खिलाड़ी भी मेडल लाकर भारत के तिरंगे का मान बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की:जानिए मामला

वहीं मौके पर मौजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। साथ ही प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इतने भव्य आयोजन में सबसे बड़ा योगदान उन एथलीट्स का रहा है जिन्होंने प्रदेश के लिए अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ियों ने हमें पिछले राष्ट्रीय खेलों में मिले 25वें स्थान से सीधे सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है।  हमने उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने का सपना देखा था  । लेकिन इस सपने को साकार करने का बीड़ा हमारे खिलाड़ी ने उठाया और सफल कर दिखाया।बता दें कि 38वें राष्ट्रीय खेलो में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक अपने नाम किए हैं ।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की:जानिए मामला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *