Headlines

प्रदेश में दो दिन बाद से बढ़ेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर , इन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड – .

Uttarakhand

देहरादून – प्रदेश में पढ़ रही सूखी ठंड से अगले दो दिनों में कुछ राहत मिलने जा रही है । मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आगामी 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश को पश्चिमी विक्षोभ के असर से  मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है और प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 8 दिसंबर की दोपहर बाद से ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों (2500 मीटर और अधिक ) के साथ ही देहरादून, टिहरी पौड़ी, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपदो में ठंड का कहर बढ़ने जा रहा है ।

ये भी पढ़ें:   Uttarakhand – शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और माताओं के लिए सीएम धामी ने की ये बड़ी घोषणा , यहां पढ़े

इस दौरान 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बराबरी देखने को मिल सकती है । वहीं मैदानी इलाकों में भी गर्जन चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं । हालांकि 10 दिसंबर के बाद से प्रदेश में एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *