Headlines

Uttarakhand – वर्तमान शैक्षिक सत्र को विद्यार्थी वर्ष के रूप में मनाएगा शिक्षा विभाग – शिक्षा महानिदेशक

Uttarakhand

देहरादून – इस साल उत्तराखंड शिक्षा विभाग वर्तमान शैक्षिक सत्र को विद्यार्थी वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गये थे।

ऐसे में विभाग प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रयास कर रहा है । इसके तहत स्कूलों में तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अब स्कूलों में संसाधनों के विकास पर फोकस रहेगा।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की:जानिए मामला

वही प्रदेश में में शिक्षा की गुणवंता में सुधार लाने के लिए शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले, तबादला प्रक्रिया में काउंसलिंग,अटल स्कूलों में तैनातियां, डायट में पदस्थापना समेत कई मांगों पर सरकार कार्यवाही कर चुकी है। वहीं यात्रावकाश की बहाली के लिए प्रस्ताव मांग लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में निशुल्क पुस्तक वितरण योजना को भी बोर्ड इम्तिहान की तरह बेहतर किया जाएगा।

 

 

 

बाइट-बंशीधर तिवारी, शिक्षा महानिदेशक, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *