Headlines

Uttarakhand – स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर.राजेश कुमार ने किया बागेश्वर जनपद का दौरा, जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में किया जाएगा सुधार

Uttarakhand

बागेश्वर – अपने मंडल के दौरे के दौरान आज स्वास्थ्य सचिव डॉ आर.राजेश कुमार जनपद बागेश्वर पहुंचे। इस दौरान जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत मौके पर मौजूद अन्य विभागीय अधियारियों ने स्वास्थ्य सचिव का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया।

बता दें कि इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का जमीनी परीक्षण किया और सुधार के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने विधायक कपकोट सुरेश गडिया के साथ जनपद अस्पताल में लगे स्वास्थ्य चौपाल में शिरकत करते हुए क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को भी सुना और तत्काल समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी वीडियो की वायरल तो होगी कड़ी कार्यवाही,सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

वहीं स्वास्थ्य सचिव ने विधायक कपकोट सुरेश गडिया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल के साथ सीएचसी कांडा, जिला चिकित्सालय, प्रा.स्वा. केंद्र रवापखाल व सीएचसी बैजनाथ का निरीक्षण भी किया । स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू  की रोकथाम के लिए अस्पताल के डेंगू वार्ड में मच्छरदानी सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में पानी की निकासी, साफ़ सफाई और दवा के छिड़काव की उचित व्यवस्था करने को भी कहा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर सेंटर के कार्यों में तेजी लाते हुए डायलिसिस सेंटर के पास की खाली भूमि पर अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए। उन्होंने चिकित्सालय में इमरजेंसी, दंत रोग विभाग,ईएनटी, बाल रोग विभाग, पैथोलॉजी लैब, महिला वॉर्ड में भर्ती महिलाओं एवं प्रसव से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं व भर्ती मरीजों का हाल जाना।

ये भी पढ़ें:   विवेकानंद कॉलोनी में होलिका दहन की धूम, स्वच्छता अभियान से आत्मनिर्भरता का संदेश – .

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *