Headlines

Uttarakhand – चारधाम यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज, यहां पढ़े

Uttarakhand

देहरादून – चारधाम यात्रा की अंतिम तैयारियों को परखने के लिए राज्य भर में मॉक एक्सरसाइज की जा रही है।जिसकी मॉनिटरिंग सचिवालय स्थित यू एस डी एम ए कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से की जा रही है ।

यहां आपको बता दें कि मॉक एक्सरसाइज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की संयुक्त मुहिम से कराई जा रही है । मॉक एक्सरसाइज के तहत  आज प्रातः 9:30 बजे राज्य में आए 5.8 रिक्टर स्केल, के भूकंप की आपदा कंट्रोल रूम को
प्रातः 09:45 बजे सूचना प्राप्त हुई । जिसमें बताया गया कि भूकंप से जीजीआईसी राजपुर रोड का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है और क्षतिग्रस्त भवन में कई बच्चे फसे हुए हैं ।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी वीडियो की वायरल तो होगी कड़ी कार्यवाही,सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

ऐसे में भूकंप की सूचना मिलते ही आनन फानन में आपदा प्रबंधन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई । साथ ही  उप जिलाधिकारी सदर और मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान भी घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए मौजूद रही ।

इतना ही नहीं मॉक एक्सरसाइज के तहत आपदा कंट्रोलरूम देहरादून को प्रातः 10:17 बजे एक और घटना की सूचना प्राप्त हुई जिसमे बताया गया की दून चिकित्सालय में आग लग गई है ।

ऐसे में सूचना मिलते ही देरी न करते हुए  रेस्क्यू टीम के साथ ही फायर टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया ।

ये भी पढ़ें:   विवेकानंद कॉलोनी में होलिका दहन की धूम, स्वच्छता अभियान से आत्मनिर्भरता का संदेश – .

यहां आपको बता दें कि चार धाम यात्रा से जुड़ी तैयारियों को परखने के लिए गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में भी मॉक एक्सरसाइज चल थी है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *