Headlines

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार एनडीए नेता और नेता सदन चुने जाने पर दी शुभकामनाए

दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने पर नरेंद्र मोदी जी को समस्त उत्तराखण्डवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही सीएम धामी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत के मान-सम्मान और स्वाभिमान में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और उन्होंने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण और अंत्योदय के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से राष्ट्रहित में अनेक युगांतकारी निर्णय भी लिए हैं जिसके फलस्वरूप युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के उत्थान एवं सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र, महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण में निखरे महिला उत्थान के रंग

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश विश्व की तीसरी मजबूत अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। निश्चित तौर पर आपकी दूरदर्शिता से देश तीव्र गति के साथ विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़कर ‘विकसित भारत’ के संकल्प को सिद्ध करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *