Haldwani – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत सीएम धामी ने दिया यह बड़ा संदेश

Uttarakhand

हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी के शहीद पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में उपस्थित स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्वयं सहायता समूह को संबोधित किया । इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा की उनकी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व गांव में 12 करोड़ इज्जत घर  बनवाए है । इस तरह स्वच्छता से जोड़ने के साथ ही देश की महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान दिया है ।  2014 से शुरु हुआ स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका है।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

इस दौरान सीएम धामी ने पार्क में झाड़ू लगाते हुए आमजन मानस को अपने आसपास के इलाकों में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया । साथ ही पार्क में शहीदों की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद भी किया ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने लंदन दौरे के दौरान जी20 में भारत आए इंग्लैंड के मंत्रियों व डेलीगेट्स से मुलाकात के अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारत की मेजबानी में इस वर्ष हुए जी 20 से उन्हें भारत को काफी नजदीकी से देखने को मिला। भारत के लगभग 200 स्थानों पर हुए इस कार्यक्रम से भारत की अनुपम सांस्कृतिक छटा के साथ ही भारत का एक नया उभरता स्वरूप भी देखने को मिला। उनका मानना था की नया भारत अपने विशालतम स्वरूप में विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। विकसित देशों की तरक्की का एक मुख्य कारण स्वच्छता है जिसे भारत ने भी जन अभियान के माध्यम से जोड़कर महाअभियान बना दिया है। आज भारत ने अपनी संकल्प शक्ति से दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रों से नजदीकियां बढ़ाते हुए विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

भारत आए जी 20 के डेलीगेट्स भारत का संदेश लेकर पूरे विश्व में भारत के ब्रांड एंबेसडर बनकर भारत की ख्याति बिखेर रहे है। आज विदेशों की धरती पर भी भारत का नाम रोशन हो रहा है व श्रद्धा भाव से भारत को देखा जा रहा है। विदेशी डेलीगेट्स का मानना है कि उन्हें जी 20 के दौरान भारतीयों में वसुधैव कुटुंबकम् व भाईचारे की भावना पूर्ण रूप से देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *