Uttarakhand
देहरादून- प्रदेश की धामी सरकार राजधानी देहरादून में 6th वैश्विक आपदा प्रबन्धन सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया सेंटर सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सम्मेलन की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 28 नवंबर से 01 दिसंबर तक देहरादून में 6th वैश्विक आपदा प्रबन्धन सम्मेलन किया जाएगा । इस सम्मेलन में आपदा से बचाव समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।
सीएम ने कहा कि सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित करेगी । ऐसे मे वैश्विक स्तर पर होने वाली इस कार्यशाला से उत्तराखंड को नई पहचान मिलेगी।
आपदा न्यूनीकरण कैसे किया जाए यह हिमालयी राज्यों की बड़ी जरूरत है। सम्मेलन में विशेषज्ञों की ओर से आपदा न्यूनीकरण, जन-धन की हानि कैसे कम से कम हो और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रयोग पर गहनता से विचार-विमर्श किया जाएगा।