दिल्ली/देहरादून – केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे। उत्तराखंड में लोकसभा की कुल पांच सीट हैं। हर लोकसभा सीट के अंतर्गत 14 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, प्रदेश का अधिकांश हिस्सा पर्वतीय क्षेत्र है हरिद्वार और नैनीताल- उधम सिंह नगर सीट मैदानी इलाके में आती है। प्रदेश में कुल 82,43423 हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें
पुरुष मतदाता 42,70597 है,
महिला मतदाता 39,72540 है जबकि जेंडर मतदाता 286 है
प्रदेश भर में कुल 11729 मतदेय स्थल बनाए गए है, जिसमें 7200 संवेदनशील और 1580 अति संवेदनशील मतदेय स्थल चयनित किए गए हैं। चुनाव में 25000 ईवीएम और 20000 वीवीपैट लगाई गई है।
बीजेपी ने पांचों सीटों पर उतरे कैंडिडेट,कांग्रेस में दो का इन्तज़ार
पांचों लोकसभा सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहता है। हालाकि चुनावी मैदान में बीएसपी,एसपी,यूकेडी और अन्य दल भी होते है। लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी कांग्रेस में रहता है। बीजेपी ने पांचों सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। टिहरी से माला राजलक्ष्मी शाह,पौड़ी से अनिल बलूनी,हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत,नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट पर अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा प्रत्याशी बनाए गए है। जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया है,टिहरी से जोत सिंह गुंसोला,पौड़ी से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा उमीदवार है हरिद्वार और नैनीताल सीट पर प्रत्याशी नहीं घोषित हुआ है।
2024 में कुल मतदाता 82,43423 है।
18 से 19 वर्ष के मतदाता 129862
20 से 29 वर्ष के मतदाता 1659290
30 से 39 वर्ष के मतदाता 22,44926
40 से 49 साल के मतदाता 1704523
50 से 59 साल के मतदाता 1186686
60 से 69 साल के मतदाता 750563 70 से 79 साल के मतदाता 4014114
80 साल से ऊपर मतदाता 154259
पिछली बार इन तारीखों पर हुए चुनाव
2009 में 13 मई को एक चरण में चुनाव हुआ था।
2014 में 7 मई को एक ही चरण में प्रदेश में चुनाव हुआ था
2019 में भी 11अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव हुआ था।