
देहरादून
उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर।
2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा।
निजी पारिवारिक कारणों से दिया इस्तीफा।
डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ ने इस्तीफ़ा दिए जाने की पुष्टि।
2015 बेच की आईपीएस अफसर है रचिता जुयाल।
कल डीजीपी को दिया था इस्तीफा और एक प्रतिलिपि मुख्य सचिव को भी भेजी।
अब PHQ शासन को भेजेगा प्रस्ताव।
शासन के निर्णय के बाद केंद्र सरकार लेगी अंतिम फैसला।