Headlines

उत्तराखंड में भी बड़ी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें, BJP ने दर्ज कराई FIR

Uttarakhand

चुनावी माहौल में उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं,

सीएम की छवि को धूमिल करने के आरोप मे भाजपा ने दर्ज कराया मुकदमा

आप पर वीडियो एडिट कर दुष्प्रचार और आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप है ।

गौरतलब है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पार्टी की छवि खराब करने एवम चुनाव आचार संहिता के उलंघन की शिकायत दर्ज कराई हैं।

इस पूरे प्रकरण को लेकर पार्टी की और से आईटी विभाग के प्रदेश सह संयोजक प्रवीण लेखवार ने देहरादून के डालनवाला थाने में FIR दर्ज कराई गई है । जिसमे आरोप लगाया गया है कि आप पार्टी की तरफ से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा की छवि धूमिल करने की साजिश के तहत एक एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। आप की सोशल मीडिया सेल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली में चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान दिए एक बयान के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है । इस एडिटेड वीडियो में दर्शाया गया है कि सीएम महिलाओं द्वारा भाजपा के बहिष्कार की बात स्वीकार रहे हैं । यह वीडियो आम आदमी पार्टी के नाम से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम में एक पोस्ट से प्रसारित किया का रहा है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन है ।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी वीडियो की वायरल तो होगी कड़ी कार्यवाही,सीएम धामी ने यात्रा की तैयारियों को लेकर की मीटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *