
देहरादून– उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वोटिंग लिस्ट से नाम गायब हो गया है।
लिस्ट से नाम गायब होने पर पूर्व सीएम हैरान हैं। हरीश रावत का इसको लेकर बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ा धक्का लगा है। इतना ही नहीं अलग अलग बूथों पर मतदाताओं के नाम लिस्ट से गायब होने के बात सामने आ रहे है।
आपको बता दें 2009 से हरीश रावत लगातार देहरादून में वोट डाल रहे हैं। हरीश रावत ने राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की हरीश रावत ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने कहा उनके सर्वर डाउन चल रहा है। इसको लेकर पूर्व सीएम ने धामी सरकार पर भी हमला किया उन्होंने कहा कि यह चमत्कारों की पार्टी है चुनाव वाले दिन सर्वर डाउन होना यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही मुमकिन है।