Headlines

उत्तराखंड में निकायों के लिए सुबह से मतदान जारी,1 बजे तक 30 फीसदी हुआ मतदान

देहरादून – उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के लिए आज 30 लाख 29 हजार 28 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है जिसके चलते 5 हजार 4 सौ 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। प्रदेश के 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं। 43 नगर पालिका परिषद और 46 नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पारदर्शी मतदान के लिए प्रदेश के तमाम आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। 100 निकायों में मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 18 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं। इस बार चुनाव बैलट पेपर से हो रहा है। मेयर प्रत्याशियों का बैलेट नीले रंग, पार्षद और नगर पालिका व नगर पंचायत में वार्ड सदस्यों के सफेद बैलेट पेपर हों रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों के हरे, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के बैलेट गुलाबी रंग के है। प्रदेश में कुल 1,516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं। इनमें 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं।

शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 18 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें 1,120 पुलिस बल, 24 कंपनी पीएसी, 4,352 होमगार्ड, 2,550 पीआरडी जवान और 300 वन कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा चेकिंग बैरियरों पर क्यूआरटी व अन्य पुलिस बल की तैनात रहेगी। पुलिस ने प्रदेश में 185 चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। इनमें 117 बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। बाकी बैरियरों पर वीडियो कवरेज की जा रही है। प्रदेशभर में 105 मोबाइल टीम और 109 क्यूआरटी काम कर रही हैं। प्रदेश में व्यवस्थित तरीके से अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग, विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने जनता से मतदान की अपील की है।

 

अल्मोड़ा में 05 निकाय और 33 मतदान केंद्र

उत्तरकाशी में 05 निकाय और 49 मतदान केंद्र

उधमसिंहनगर में 17 निकाय और 232 मतदान केंद्र

चमोली में 10 निकाय और 63 मतदान केंद्र

चंपावत में 04 निकाय और 23 मतदान केंद्र

टिहरी में 10 निकाय और 66 मतदान केंद्र

देहरादून में 07 निकाय और 440 मतदान केंद्र

नैनीताल में 07 निकाय और 164 मतदान केंद्र

पिथौरागढ़ में 06 निकाय और 60 मतदान केंद्र

पौड़ी में 07 निकाय और 129 मतदान केंद्र

बागेश्वर में 03 निकाय और 24 मतदान केंद्र

रुद्रप्रयाग में 05 निकाय और 26 मतदान केंद्र

हरिद्वार में 14 निकाय और 208 मतदान केंद्र हैं

कुल 100 निकाय और 1517 मतदान केंद्र हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *